नौतपा के अंतिम दिन मिली राहत, अंधड़-बारिश से गिरा तापमान
बीकानेर। नौतपा में बीते नौ दिन गर्मी पूर्णत: अपने परवान पर रही। 46-47 से ऊपर रहे तापमान ने लोगों को झुलसा दिया था। नौतपे के आज अंतिम दिन रविवार को तेज अंधड़ तथा कुछ स्थानों पर हुई बारिश ने तापमान घटाया और गर्मी से राहत प्रदान की। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है।
पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश राजगढ़, चूरू में 11 मिमी, जबकि पूर्वी राजस्थान के सीकर में 8 मिमी दर्ज की गई है। आगामी दिनों में अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री से नीचे दर्ज होने तथा हीटवेव से राहत बने रहने की संभावना है। रविवार को नोखा में तेज बारिश हुई तथा श्रीडूंगरगढ़ में ओले गिरने के समाचार हैं। बीकानेर में तापमान 44.6 डिग्री तथा न्यूनतम 31.4 डिग्री दर्ज किया गया।