प्रदेश में लाखों यूनिट बिजली की किल्लत…, लेकिन गंगाशहर में हाइमास्ट लाइटें जल रही दिनभर
7 दिनों से लगातार जल रही हाइमास्ट लाइट, सम्पर्क पोर्टल पर चार बार शिकायत के बावजूद नहीं हो रही कार्यवाही
बीकानेर। गर्मी बढऩे के साथ ही रोजाना लाखों यूनिट बिजली की खपत बीकानेर में हो रही है, लेकिन लापरवाही का आलम यह है कि हाईमास्ट लाइटें दिनभर जलती रहती है। हाल ही में गंगाशहर में पुरानी लाइन हरिरामजी मंदिर चौक में हाईमास्ट लाइट पिछले 7 दिनों से निरन्तर जल रही है। सुबह-शाम जलती इस हाईमास्ट लाइट की शिकायत क्षेत्र निवासी करणी सिंह द्वारा सम्पर्क पोर्टल पर चार बार दर्ज करवाई गई लेकिन आज तक कोई खैर-खबर नहीं ली गई।
करणी सिंह ने बताया कि सम्पर्क पोर्टल पर केवल हर बार शिकायत नोट की जाती है, लेकिन पिछली शिकायत का कोई अपडेट नहीं रहता। करणी सिंह ने आग्रह किया है कि शीघ्र ही इस हाइमास्ट लाइट के जलने-बुझने का समय सुधारा जाए ताकि बिजली की अनावश्यक खपत से बचा जाए।