अवैध मादक पदार्थ सप्लायर बिश्नोई गिरफ्तार, दो वर्षों से फरार 10,000 रूपये का था इनामी
बीकानेर। गंगाशहर पुलिस द्वारा मादक पदार्थ सप्लायर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि गंगाशहर थानाधिकारी समरवीर सिंह के नेतृत्व में वांछित अवैध डोडा पोस्त तरकर दो वर्षों से फरार चल रहे आरोपी सुनील विश्नोई पुत्र चैनाराम विश्नोई की गिरफ्तारी के लिए थाना टीम गठित कर आरोपी तलाश की गई थी। सूचना के मुताबिक सुनील बिश्नोई निवासी कुदसू पांचू को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
कार्यवाही करने वाली टीम में गौरव कानि 1933, रघुवीरदान कानि 934, मुखराम जाखड़ कानि 1149, सोहनलाल कानि 1109 पुलिस थाना गंगाशहर शामिल रहे। गौरतलब है कि 3-1.2022 को बेगराज उनि आईसी थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बीकानेर द्वारा दौराने गश्त व नाकाबंदी में वाहन नम्बर आरजे 07 सीसी 7920 को बैंक किया गया तो चाहन चालक राजेश विश्नोई पुत्र शान्तिलाल विश्नोई निवासी कुदसू हाल जम्भेश्वर नगर बीकानेर के कब्जा से 15 किलो डोडा जब्त कर प्रकरण संख्या 387/2022 पंजिबद्ध किया गया था।