अर्हम् वर्ष का दूसरा कार्यक्रम : पर्यावरण जागरुकता
बुधवार को 25 विद्यार्थी लगाएंगे 25 पौधे, अर्हम् वाटिका का होगा शिलान्यास
बालसंत श्रीछैलबिहारी महाराज का रहेगा सान्निध्य, अणुव्रत समिति बीकानेर की रहेगी सहभागिता
बीकानेर। नोखा रोड भीनासर स्थित अर्हम इंग्लिश एकेडमी के 25वे वर्ष के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम अर्हम वर्ष के दूसरे कार्यक्रम का आगाज पर्यावरण जागरूकता के रूप में बुधवार 15 फरवरी को आयोजित होगा। संस्था सचिव सुरेंद्र कुमार डागा ने बताया कि अणुव्रत समिति बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पर्यावरण जागरुकता कार्यक्रम में बालसंत श्रीछैलबिहारी महाराज का सान्निध्य रहेगा।
अणुव्रत समिति बीकानेर के अध्यक्ष झंवरलाल गोलछा ने बताया कि कार्यक्रम में अणुव्रत विश्वभारती न्यास की पर्यावरण राष्ट्रीय संयोजिका डॉ. नीलम जैन, उपमहापौर राजेन्द्र पंवार, महिला कांग्रेस देहात अध्यक्ष राजकुमारी व्यास एवं पर्यावरणविद् मिलन गहलोत का आतिथ्य रहेगा। शाला एमडी रमा डागा ने बताया कि पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के प्रथम चरण के तहत शाला परिसर में पर्यावरणविदों द्वारा पर्यावरण संरक्षण व महत्ता पर व्याख्यान दिया जाएगा।
दूसरे चरण में सुजानदेसर मीराबाई धोरे पर 25 विद्यार्थियों द्वारा 25 पौधे लगाकर अर्हम वाटिका का शिलान्यास किया जाएगा। डागा ने बताया कि अर्हम् वाटिका की देख-रेख व संरक्षण शाला प्रशासन द्वारा किया जाएगा। अर्हम इंग्लिश एकेडमी 14 माह में विभिन्न 25 आयोजन कर विश्व रिकॉर्ड की ओर अग्रसर हो रही है। गत दिनों अर्हम् वर्ष के आगाज कार्यक्रम के साथ उक्त कार्यक्रमों की शुरुआत की गई थी। इसी क्रम में आगामी 4 अप्रैल को महावीर जयंती पर कवि सम्मेलन एवं 5 अप्रैल को पूर्व विद्यार्थियों का स्नेहमिलन यूनिसन-2023 का आयोजन होगा।