दिन-रात तपिश, देखें 32 शहरों का तापमान
बीकानेर। राज्यभर में गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रही है। प्रदेश के लगभग 32 शहरों में पारा 43 से 47 के बीच दर्ज किया गया। गर्मी का यह आलम है कि सुबह-सुबह 30-32 डिग्री के करीब तापमान रहता है, यानि शुरुआत तपिश से होती है और दिन बढऩे के साथ तापमान 45-46 डिग्री तक पहुंच जाता है। इतना ही नहीं शाम होने के बाद भी तापमान में कमी नहीं आती और शनिवार-रविवार को रात्रि करीब आठ-साढ़े आठ बजे तक तापमान 40-41 के करीब रहा। गर्मी के कारण न दिन को चैन मिल रहा है और न ही रात को सुकून।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हीटवेट का दौर अब तीव्र हीटवेव में बदलने जा रहा है यानि आगामी दो-तीन दिन लू का दौर और भी तेज होने वाला है, इसके साथ ही आंधी भी चल सकती है। हालांकि रविवार दोपहर को बीकानेर में मात्र कुछ देर के लिए बादल घिरे लेकिन आंधी के बाद फिर से धूप ने गर्मी को बढ़ा दिया। राज्य में अधिकतम तापमान गंगानगर में 46.7 डिग्री दर्ज किया गया।