नशा कारोबारियों के जाल में फंस रहे युवक, चौक-चौराहों पर बिक रहा मादक पदार्थ, पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा

डीएसटी, बीछवाल व सदर थाना की कार्यवाही
बीकानेर। शहर में नशे की खरीद-फ्रोख्त खुलेआम चल रही है और नशा कारोबारियों ने अपने जाल में युवाओं को फांस रखा है। हालांकि पुलिस द्वारा निरन्तर अभियान चलाकर धरपकड़ की जा रही है फिर भी नशा कारोबारी बेखौफ हैं। नशा कारोबारियों द्वारा युवकों को मादक पदार्थों की बिक्री के लिए बड़ी राशि का प्रलोभन दिया जा रहा है और जल्दी रुपये कमाने के चक्कर में युवक नशा कारोबारियों के जाल में फंस रहे हैं। खास बात यह है कि पुलिस कार्यवाही भी कर रही है लेकिन उस कार्यवाही में युवक ही फंस रहे हैं मुख्य कारोबारी तक पहुंच नहीं बन पा रही।

इसी क्रम में शनिवार शाम को बीछवाल थाना व सदर थाना पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में मादक पदार्थ के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस निरीक्षक नरेश निर्वाण ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर तिराहा के पास संसारदेसर निवासी 22 वर्षीय रामनिवास जाट के कब्जे से 3.11 ग्राम एमडी तथा खियेरा निवासी 24 वर्षीय राजपाल गोदारा से 2.68 ग्राम एमडी बरामद की। इसी क्रम में सदर थाना इलाके में भी एक युवक को एमडी के साथ पकड़ा गया है। डीएसटी के हैड कांस्टेबल योगेन्द्र की सूचना पर पुलिस लाइन चौराहे के पास भुट्टो के बास निवासी 22 वर्षीय तौसिब खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी फौजी डेयरी के पास खड़ा था और इसके पास से 15 ग्राम अवैध एमडी बरामद की गई है।