शाकद्वीपीय समाज : 32 टीमों के साथ बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का महाकुंभ 19 मई से
बीकानेर। शाकद्वीपीय समाज की प्रथम बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता में लगभग 32 टीमों की प्रविष्टियाँ आ चुकी है। आयोजन समिति से जुड़े अभिषेक वत्सस ने बताया की आज प्रविष्टि की अंतिम तिथि थी और अब तक 32 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया है। प्रतियोगिता की टाई 15 मई को निकाली जायेगी। समिति के जगमोहन शर्मा ने बताया कि समाज के प्रत्येक वर्ग में इस प्रतियोगिता को लेकर काफ़ी उत्साह है।
समिति से जुड़े शुभम ने बताया कि पहले प्रतियोगिता के शुभारंभ कि दिनांक 22 मई थी लेकिन 32 टीम आने की वजह से अब 19 मई से 25 मई के बीच प्रतियोगिता करवाई जाएगी। समिति से जुड़े भास्कर शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में दो बालिकाओं की टीमों ने भी हिस्सा लिया है जिनका मैच फाइनल मैच से पहले करवाया जाएगा। समिति के निलेश शर्मा ने बताया की प्रतियोगिता में समिति के मुख्य सहयोगी के रूप में शिव-शक्ति परिवार के बलदेव सेवग और स्व. लक्ष्मण सेवग मेमोरियल ट्रस्ट के मूलचंद सेवग (नोखा) वाले हंै। प्रतियोगिता से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मनमोहन शर्मा, दाऊ लहरी, हेमंत सेवग से संपर्क कर सकते हैं।