गुरु ही चिर-माता-पिता, बंधु, सखा व सभी देवों के समान : विमर्शानंदगिरिजी महाराज
बीकानेर। ब्रह्मलीन परम पूज्य स्वामी संवित् श्रीसोमगिरिजी महाराज के तृतीय निर्वाण दिवस पर प्रात: 8:00 बजे से 10:00 बजे तक समाधि मन्दिर स्थल पर अभिषेक मंदिर अधिष्ठाता पूज्य स्वामी विमर्शानंदगिरि जी महाराज, महेश्वर से पधारे पूज्य स्वामी समानंदगिरिजी महाराज, पंडित नथमलजी पुरोहित, ब्रजगोपालजी व्यास तथा महादेव मण्डल के सभी सक्रिय सदस्यों द्वारा समाधि मन्दिर स्थल पर अभिषेक तथा भगवान् वेदव्यासजी का पूजन एवं अभिषेक मंदिर पुजारी श्यामसुंदर पारीक, पंकज शर्मा, हरीशचंद्र शर्मा, रामेदव अग्रवाल द्वारा किया गया। मंदिर प्रांगण में प्रात: 10:00 से 12:00 बजे दीप प्रज्जवलन के पश्चात् हरीशचंद्र शर्मा द्वारा यति स्तुति का वाचन किया गया।
सांभर से पधारे रमणनाथजी महाराज द्वारा परम पूज्य गुरुदेव संवित् सोमगिरि जी महाराज की जीवनी पर रचित पुस्तक सौम्यमूर्ति सोमगिरि, पत्रक-हिंदू चालीसा तथा वर्ष 1996 से 2024 तक संवित् सोमगिरिजी द्वारा रचित 42 पुस्तकों के पोस्टर का शिवार्पण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर जोधपुर से पधारे संतोष व्यास तथा प्रसिद्ध भजन प्रवाहक सुनंदन आढ़ा द्वारा भजनों की प्रस्तुतियाँ दी गईं। मन्दिर अधिष्ठाता विमर्शानंदगिरिजी महाराज, योगी रमणनाथजी महाराज, समानंदगिरिजी महाराज, स्वामी दिनेशगिरिजी महाराज व अन्य संतों के श्रीमुख से आध्यात्मिक प्रवचन हुए। इस अवसर पर जेठानंद व्यास, विधायक, मनोज दीक्षित, कुलपति, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय का सान्निध्य रहा।
कार्यक्रम में ब्रजगोपाल व्यास, शिवकुमार सोनी, रूपसिंह भाटी, सुभाष मित्तल, मुकेश गुप्ता, राजकुमार कौशिक, हरीशचंद्र शर्मा, बजरंगलाल शर्मा, रमेश जोशी, भवानीशंकर व्यास, सुनील सोनी, घनश्याम स्वामी, हरिओम् पूंज, साकेत शर्मा, विजय सिंह राठौड़, रमेश शर्मा, राजीव मित्तल, मुकेश जोशी, मनोज सोनी, नंदू सिंह शेखावत, मोहित अग्रवाल, कुणाल राजपुरोहित, भगवान सुथार आदि उपस्थित रहे। मानव प्रबोधन प्रन्यास के विजेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि 14 मई को संवित् सोमगिरिजी महाराज की पावन स्मृत्ति में सायं 5:00 से 7:00 बजे तक भजन संध्या का कार्यक्रम तथा विमर्शानंदगिरिजी महाराज का आशीर्वचन होगा।