107 करोड़ की ड्रग्स जब्त, 4 गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने राजस्थान के जोधपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए एमडी ड्रग्स फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है। मुंबई पुलिस ने यहां से करीब 107 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की। इस संबंध में पुलिस ने चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक बयान में कहा गया कि साकीनाका पुलिस टीम ने जोधपुर में एमडी ड्रग्स फैक्ट्री का पता लगाया, वहां से ड्रग्स जब्त की गई है। मुंबई पुलिस ने कहा कि बहरहाल, आगे की जांच जारी है। पुलिस का मानना है कि इस अवैध ड्रग्स फैक्ट्री के तार मुंबई और देश के अन्य हिस्सों से भी जुड़े हो सकते हैं।
यह कार्रवाई मुंबई पुलिस की ड्रग्स माफिया के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। मौके से डेढ़ किलो एमडी ड्रग्स और 67 किलो केमिकल व कच्चा माल भी मिला है, जिसे मुम्बई पुलिस ने जब्त किया है। गौरतलब है कि हाल ही में नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो नई दिल्ली मुख्यालय व एनसीबी जोधपुर और गुजरात एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में गुजरात के गांधीनगर, जालोर के भीनमाल व जोधपुर ग्रामीण के ओसियां थानान्तर्गतहरलाया गांव में एमडी ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री (लेबोरेट्री) पकड़ी थी।
टीम ने तीन सौ करोड़ की ड्रग्स और केमिकल जब्त कर 13 जनों को गिरफ्तार किया था। ओसियां के हरलाया गांव निवासी जगदीश बिश्नोई ने दस लाख रुपए की मशीनें लगाईं। इसके बाद गुजरात के वापी से केमिकल मंगवाकर एमडी ड्रग्स बनाने का पूरा सेटअप तैयार कर लिया था। मूलत: अहमदाबाद हाल तिंवरी निवासी कुलदीपसिंह पुत्र लालसिंह राजपुरोहित उसे पूरी मदद कर रहा था।