परीक्षा में नकल मामले में दो ईनामी बदमाश गिरफ्तार
नकली बालों की बिग लगाकर परीक्षा में हुआ था शामिल, 25 हजार का था ईनाम
बीकानेर। बीकानेर के दो थानों व साइबर सेल ने बड़ी कार्यवाही करते हुए परीक्षा में नकल के मामले में दो ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एसपी तेजस्वनी गौतम के सुपरविजन व एडिशनल एसपी दीपक शर्मा के निर्देशन में जेएनवी थाना, गंगाशहर थाना व साइबर सैल ने कार्यवाही करते हुए राजस्व अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी परीक्षा में नकल के मामले में नकल माफिया तुलसाराम कालेर के दो गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नकल माफिया तुलसाराम कॉलेर के साथ मिलकर भर्ती परीक्षा में सिर पर नकली बिग लगवा कर राजस्व अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी 2023 परीक्षा में नकल का प्रयास करवाने वाला 25000 हजार रुपए का ईनामी प्रकरण का मुख्य अपराधी सुनील बिश्नोई पुत्र उम्मेदाराम निवासी केलनसर, बाप जोधपुर जो (पुलिस थाना गंगाशहर, नयाशहर में नकल के 3 प्रकरणो मे फरार था) को दबोच लिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर पुलिस का 5000 रुपए का ईनामी अमर सिंह पुत्र केशवदास निवासी बीकानेर (वर्ष 2022 से पुलिस थाना मानसरोवर, जयपुर दक्षिण के पोक्सो प्रकरण मे था फरार ) शातिर तरीके से पिछले 2 साल से फरार था। दोनों से नकल के कई मामलों का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है। वांछित ईनामी अपराधियों को दस्तयाब करने में साइबर सेल के एएसआई दीपक यादव की रही मुख्य भूमिका रही।