अतिक्रमण हटाने को लेकर श्रीडूंगरगढ़ में बवाल, व्यापारियों ने बंद किए बाजार
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासन के दस्ते को दुकानदारों के विरोध का सामना करना पड़ा। यहां तक कि एक व्यापारी ने दुकान के आगे लगे काउंटर को जब्त किया तो चाकू से खुद की नस काटने की चेतावनी दे डाली। गांधी पार्क के पास बंद पड़ी दुकान की चौकी पर पास के दुकानदार का काउंटर पड़ा था। जिसे दस्ते ने अतिक्रमण मानते हुए जब्त कर लिया। इस दौरान व्यापारी ने चाकू निकाल कर अपनी ही नस काटने का प्रयास किया।
उसका आरोप था कि प्रशासन मनमानी कर रहा है। पालिका कर्मियों ने बताया कि दुकानदार ने दुकान से बाहर तीन फुट से अधिक अतिक्रमण कर रखा है। उसे तीन दिन पूर्व भी हटा लेने के निर्देश दिया गया। उसने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया। आज कार्रवाई के दौरान पुलिस भी मौजूद रही।
श्रीडूंगरगढ़ में मुख्य बाजार की स्थिति सुधारने में तत्कालीन संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन की मुख्य भूमिका रही। पवन ने स्वयं बाजार में खड़े होकर एक-एक दुकान के आगे से कब्जा हटवाया था। यहां तक कि कुछ दुकानों पर वो खुद पहुंच गए। पवन के तबादले के बाद से स्थिति फिर बिगड़ती जा रही है।