पूर्व महापौर के बेटे के साथ हुई लाखों की ठगी
बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व महापौर नारायण चौपड़ा के बेटे के साथ कुछ लोगों ने सीमेंट कंपनी की डिस्ट्रिब्यूटरशिप देने के नाम पर धोखाधड़ी की है। मामला गंगाशहर थाने में तीन जनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया गया है। गंगाशहर पुलिस के अनुसार नारायण चौपड़ा के बेटे भरत चौपड़ा ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि अरशद खान, विजेंद्र शर्मा और कृष्ण कांत त्रिपाठी ने उससे संपर्क करके सीमेंट कंपनी की डिस्ट्रिब्यूटरशिप देने का झांसा दिया। इस पेटे उससे एक लाख रुपए अपनी फर्म में ट्रांसफर करवा लिए।
इसके बाद सीमेंट भेजने के नाम पर नौ लाख रुपए और ट्रांसफर करवा लिए। रुपए देने के बाद भी तीनों ने अब तक सीमेंट नहीं भेजी है। भरत चौपड़ा का आरोप है कि तीनों ने मिलकर उसके साथ ठगी की है। तीनों के पास न तो सीमेंट कंपनी का कोई काम है और न वो डिस्ट्रिब्यूटरशिप दे रहे हैं। तीनों ने सुनियोजित तरीके से उसके साथ धोखाधड़ी की है। अब तीनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज करवाया गया है। गंगाशहर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू कर दी है। बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम के समक्ष भी इस शिकायत को रखा गया है।