युवती के साथ की छेड़छाड़, अपहरण का किया प्रयास
श्रीडूंगरगढ़़। लड़की के साथ गांव के ही एक युवक द्वारा अश्लील हरकत करने का मामला पोक्सो एक्ट में दर्ज हुआ है। पीडि़ता के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी लड़की को दोपहर 1 बजे खेत जाने के लिए रवाना हुई। उसे रास्ते में मोटरसाइकिल पर जा रहा रीड़ी निवासी भींयाराम खाती मिला। आरोपी ने नाबालिग को खेत छोडऩे की बात कही और रास्ते में उससे अश्लील बातें करते हुए अश्लील हरकत की।
जिसका विरोध करने पर वह उसे खेत के पास छोड़कर लौट गया। बालिका ने अपनी माँ को ये बात बताई तो परिवादी व उसके भाई ने आरोपी के घर जाकर उलाहना दिया। आरोपी ने गल्ती मानकर दुबारा ऐसी हरकत नहीं करने की बात कही। 1 अप्रैल को भी आरोपी ने युवती के बारे में गलत बात की और इसका भी उलाहना आरोपी के परिवार को दिया।
करीब दो-तीन दिन पहले आरोपी ने नाबालिग के चाचा को फोन कर उसे उठाकर ले जाने की धमकी दी। 2 मई की रात करीब 8.30 बजे आरोपी ने परिवादी के घर में घुसकर नाबालिग का अपहरण करने का प्रयास किया। नाबालिग के चिल्लाने पर परिजन एकत्र हो गए और आरोपी भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।