ईसीबी की गूंज विधानसभा तक, एमएलए बिश्नोई ने कही ये बात, देखें वीडियो…
विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने सोमवार को विधानसभा में इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर का मामला पुरजोर तरीके से उठाया। एमएलए बिहारी बिश्नोई ने सदन में कहा कि 18 अशैक्षणिक कार्मिकों को बिना किसी सूचना के निष्कासित कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि राजनैतिक दुर्भावना के चलते 18 कार्मिकों को नियुक्ति नहीं प्रदान की जा रही है और बीकानेर में भाजपा नेता महावीर रांका के नेतृत्व में 8 दिनों से निरन्तर आमरण अनशन दिया जा रहा है लेकिन सरकार व प्रशासन सुध नहीं ले रहा है।