पढ़ाई की बात पर उत्तेजित हुए युवक ने माता-पिता व बहन पर किया चाकू से हमला
बीकानेर। पुत्र द्वारा माता, पिता व बहन पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। तीनों घायल पीबीएम में भर्ती हैं। घटना जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के सुदर्शना नगर की है। जहां आज सुबह पांच बजे 52 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र करणीदान दर्जी, 50 वर्षीय बसंती देवी पत्नी राजेश कुमार व 20 वर्षीय इशिका पुत्री राजेश कुमार पर 24 वर्षीय लक्षित पुत्र राजेश कुमार ने चाकू से हमला कर दिया। अधिकृत जानकारी के अनुसार युवक ने पिता के छाती व पीछे चाकू मारे। माता के जबड़े व हाथों पर तथा बहन के गर्दन व दोनों हाथों पर चाकू मारे।
हालांकि तीनों की हालत स्थिर है लेकिन घाव गहरे बताए जा रहे हैं। थानाधिकारी सुरेंद्र पचार ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी पुत्र 24 वर्षीय लक्षित कुमार एमए फर्स्ट ईयर का छात्र है तथा पिता सरकारी शिक्षक हैं। युवक हिंदी मीडियम में पढा हुआ है लेकिन एमए अंग्रेजी से कर रहा है। पिता की राय थी कि हिंदी से अंग्रेजी में आया है तो कैसे पास होगा। इसी विषय को लेकर दोनों में खींचातानी चली। आज सुबह युवक उग्र हो गया तथा पिता पर चाकू से हमला कर दिया। युवक की मां और बहन बीच बचाव में आए तो उन पर भी वार किए। वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू घरेलू नहीं बताया जा रहा। हालांकि परिजनों ने युवक को मानसिक रोगी बताया है।