मौसम अलर्ट : पांच जिलों में कल हो सकती है बारिश
राजस्थान के पांच जिलों में शुक्रवार को मौसम फिर करवट लेगा। इस दौरान इन जिलों में बारिश होगी। जो हल्की गति की होने की संभावना है। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार प्रदेश के बीकानेर व जोधपुर संभाग के पांच जिलों में शुक्रवार को हल्की बारिश होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार बारिश का असर पश्चिमी राजस्थान में ही रहेगा। इस दौरान बीकानेर, जोधपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर व श्रीगंगानगर में बारिश की संभावना रहेगी।
मौसम विभाग के अनुसार बरसात से एकबारगी प्रभावित इलाकों में मौसम सुहाना होगा। पर इसके बाद प्रदेशभर में मौसम साफ हो जाएगा। आगामी दिनों में भी बारिश की संभावना नहीं होने से प्रदेश में तापमान में बढ़ोत्तरी होगी।