जुए-सट्टे के खिलाफ बीकानेर पुलिस व इन्फ्ल्यूंसर देवाशीष ने रील बनाकर जागरुकता का दिया संदेश….देखें वीडियो
बीकानेर। बीकानेर पुलिस इन दिनों अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए बेहतरीन कार्य कर रही है। टैक्नोलॉजी के दम पर चोरियों और अन्य अपराधों पर लगाम कसने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में एसपी तेजस्वनी गौतम ने आईपीएल सट्टे की चकाचौंध में आ रहे युवकों को सही राह दिखाने के लिए सोशल मीडिया इन्फ्ल्यूंसर्स के साथ नवाचार कर रही है। हाल ही में बीकानेर के ही इन्फ्ल्यूंसर्स देवाशीष गौड़ ने पुलिस के साथ मिलकर आईपीएल सट्टे पर अंकुश लगाने के लिए रील बनाई है। देवाशीष गौड़ इंस्टाग्राम पर कबीरा नाम से चैनल चलाते हैं तथा जुए सट्टे के लत के दुष्प्रभाव पर रील बनाकर प्रेरणादायी संदेश दिया है। एसपी गौतम ने बताय कि बीकानेर पुलिस द्वारा साइबर क्राइम, ट्रैफि़क अवेयरनेस और नशे के खिलाफ ऐसे नवाचार किए जाएंगे ताकि युवा पीढ़ी को जागरूक बने और अपराधों से बचे।