मौसम अलर्ट : अगले दो दिन चल सकती धूलभरी हवा
उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ व आसपास के क्षेत्र में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। शेष अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मौसम मुख्यत: शुष्क रहेगा। 29-30 अप्रैल को बीकानेर,जोधपुर संभाग के कुछ भागों में तेज हवाएं 25-30 किलोमीटर प्रति घंटा चलने तथा तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान कुछ जगह हल्के बादल भी छाए रह सकते हैं, जिससे यहां तापमान सामान्य से नीचे रहेगा। मई के पहले सप्ताह से गर्मी तेज होने लगेगी।