बाइक चोरी की कई वारदातें खुली, 12 मोटरसाइकिल बरामद
बीकानेर। लगातार हो रही वाहन चोरियों पर की जा रही कार्यवाही में आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बिछवाल थाना पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर 12 मोटरसाइकिल बरामद की है. जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बिछवाल पुलिस थाना में प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि शहर के अलग-अलग थाना इलाकों से चोरी हुई मोटरसाइकिलों के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.
जो मोटरसाइकिलों को चुराने की वारदातों को अंजाम देता था. इस दौरान प्रशिक्षु आईपीएस व सीओ सदर रमेश भी मौजूद रहे. एसपी गौतम ने बताया कि बीछवाल पुलिस ने मुखबिर से सूचना पर कार्यवाही करते हुए पांचू निवासी 26 वर्षीय हंसराज को पकड़ा है. हंसराज के विरूद्ध जोधपुर शहर में मोटरसाइकिल चोरी के दो प्रकरण दर्ज है. कार्यवाही में पुलिस निरीक्षक नरेश निर्वाण, उप निरीक्षक चन्द्रभान, हैड कानि राजेन्द्र कुमार, हरिराम, कानि बलवीर सिंह, हरीश कुमार, राजाराम, दामोदार शामिल रहे.