भारत का दबदबा : 17 भारतीयों को रिहा करेंगा ईरान
ईरान-इजरायल के बीच तनाव के दौरान भी भारत का दबदबा ईरान जैसे देश पर कायम है। ये भारत की ताकत का ही असर है जिसने इजरायल से जंग के बीच ईरान जैसे देश को भारतीय नागरिकों से मिलने के लिए झुका दिया। दरअसल बीते शनिवार को ईरानी सुरक्षाबलों ने हॉर्मुज जलडमरूमध्य के पास एक इजराइली अरबपति कारोबारी के आंशिक स्वामित्व वाली कंपनी से जुड़े हुए मालवाहक जहाज को जब्त कर लिया था।
इस पर 25 चालक सवार थे जिसमें 17 भारतीय चालक भी थे। इन्हें ही रिहा कराने के लिए भारत ने ईरान से संपर्क किया था। ईरान के कैद किए भारतीय चालकों को रिहा करने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ईरानी समकक्ष डॉ. अमीर अब्दुल्लाहियन के साथ बातचीत की। इसके बाद ईरान के रीडआउट में ऐलान किया गया कि “हमारे देश के विदेश मामलों के मंत्री डॉ. अमीर अब्दुल्लाहियन ने अपने भारतीय समकक्ष को ईरान की वैध रक्षा और इजरायली शासन की सजा के बारे में टेलीफोन पर बातचीत के दौरान सूचित किया।
भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि उनके लिए सबसे अहम मुद्दा इस युद्ध में कमी देखना है। वे मौजूदा तनाव को कम करने और इना हालातों में सुधार के लिए सभी पक्षों से जिम्मेदारी की अपील करते हैं। विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि ईरानी सुरक्षा बलों के बंदी बनाए हए भारतीय चालकों तो रिहा कराने के लिए वो ईरानी अधिकारियों के संपर्क में थे। अब ईरान ने इन भारतीय चालकों से भारतीय प्रतिनिधिमंडल को मिलने की अनुमति दे दी है। जिससे अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही ईरान इन भारतीय़ों को रिहा भी कर देगा।