प्रॉपर्टी व्यवसायी के साथ धोखाधड़ी का आरोप, मामला दर्ज
बीकानेर। कोटगेट थानान्तर्गत धोखाधड़ी, तोडफ़ोड़ व गल्ले से रुपए निकाल लेने का मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार समीक्षा डवलपर्स प्रा. लि. के डायरेक्टर लालचंद गौड़ ने अहमदाबाद टकसाल रोड उमंग सोसायटी जवाहर चैक मणी नगर निवासी राजेन्द्र प्रसाद अरोड़ा पुत्र कन्हैयालाल अरोड़ा के खिलाफ धोखाधड़ी व मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया गया है। रिपोर्ट में प्रार्थी ने बताया कि अभियुक्त राजेन्द्रप्रसाद अरोड़ा से मटका गली, गोल कटला के पास दो दुकानें 39 व 40 की खरीद की थी।
जिसका इकरारनामा 35 लाख रुपए में हुआ। प्रार्थी द्वारा कुल आठ लाख रुपए एडवांस दिए गए तथा शेष राशि एनओसी प्राप्त होने पर देने की बात हुई। इस दौरान प्रार्थी द्वारा 50-50 लाख के दौ चैक दिए जो उसे विक्रय पत्र तैयार पर वापस लेने थे, मगर अभियुक्त ने कोई विक्रय पत्र तैयार नहीं करवाया व धोखाधड़ी करके वह दोनों चैक खाते में लगा दिए। प्रार्थी से जिन दुकानों के विक्रय की बात हुई वह किसी अन्य के साथ फिर से विक्रय करने की बात कही। इस बात का विरोध करने पर प्रार्थी की कब्जेशुदा दुकानों पर जाकर स्टाफ के साथ मारपीट की गई, तोडफ़ोड़ कर गले से रुपए निकाल लिए व हिसाब की पर्ची भी खुदबुर्द कर दी गई। कोटगेट पुलिस ने इस संबंध में आरोपी राजेन्द्र प्रसाद अरोड़ा के खिलाफ धारा 420, 406, 467, 468, 471, 472, 427, 379, 323 के तहत मामला दर्ज कर जांच एएसआई जिले सिंह को सौंपी गई है।