गंगाशहर में युवक ने लगाई फांसी

बीकानेर। गंगाशहर थाना इलाके में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया हैं। राजकुमार खडग़ावत ने बताया कि विनायक नगर में रहने वाले दिपांशु तिवाड़ी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है।
सूचना मिलने पर खादिम खिदमतगार सोसायटी और असहाय सेवा संस्थान के सेवादार शोएब भाई, हाजी ज़ाकिर, ताहिर हुसैन, रमज़ान अली, मो जुनैद, आसुराम कच्छावा आदि मौके पर पहुँचे और शव को पीबीएम लेकर आए। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नही चला हैं।
