जमीन विवाद के चलते युवक से मारपीट

बीकानेर। गंगाशहर थानान्तर्गत आचार्य चौक निवासी वरुण आचार्य ने मारपीट कर छीनाझपटी का मामला दर्ज करवाया है। वरुण ने बताया कि कमल मेहता, मनोज मेहता, नगेंद्र सिंह और कविंद्र बांठिया ने पिछले दिनों उसे गंगाशहर में जैन स्कूल के पास घेर लिया। सभी ने मिलकर न सिर्फ गाली गलौच किया, बल्कि मारपीट तक कर डाली। इस मामले में पहले भी वरुण को धमकाया जाता रहा है। इसके बाद पंद्रह मार्च को उसके साथ मारपीट की गई।
वरुण का कहना है कि उसके पास किराएशुदा और केयरटेकर के रूप में जमीन है। इसी पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। पिछले दिनों धमकी दी और बाद में एक दिन रास्ते में घेर लिया। चारों जनों ने मिलकर उसके साथ पिटाई की। भद्दी गालियां भी निकाली गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच गंगाशहर थाने के हेड कांस्टेबल हेतराम को सौंपी है। वरुण भाजपा नेता व लोकसभा चुनाव प्रभारी सत्यप्रकाश आचार्य का भतीजा है।
