पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार
बीकानेर। लोकसभा चुनाव के चलते बीकानेर पुलिस द्वारा विशेष नाकाबंदी व अभियान के तहत नशीले पदार्थों, अवैध हथियारों की जब्ती की जा रही है। डीएसटी व जेएनवी थाने द्वारा कार्यवाही करते हुए एक युवक को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक 20 वर्षीय आकाश जेदिया निवासी गणेश चौक इंदिरा कॉलोनी को पिस्टल के साथ पकड़ा गया है। उक्त कार्यवाही में हैड कांस्टेबल अब्दुल सत्तार की अहम् भूमिका रही।