पूर्व सीएम गहलोत का आरोप-हमारे हेलिकॉप्टर को नहीं मिली उडऩे की इजाजत- रंधावा ने कहा-लॉ मिनिस्टर मोदी की कठपुतली

बीकानेर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया है कि हमारे हेलिकॉप्टर को उडऩे की इजाजत नहीं है। बीकानेर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल की नामांकन सभा में गहलोत ने कहा- हमारे हेलिकॉप्टर को जयपुर में रोक दिया गया। मना कर दिया गया कि हम बीकानेर रेंज में नहीं उड़ सकते। कहा गया कि बीकानेर रेंज में नहीं जाएगा। भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल दिल्ली में जांच करवाएं कि हमारा हेलिकॉप्टर उड़कर क्यों नहीं आया? गहलोत ने कहा कि चुनाव चल रहे हैं। पूरे हिंदुस्तान में हेलिकॉप्टर उड़ रहे हैं, लेकिन हमारे हेलिकॉप्टर को उडऩे की इजाजत नहीं है।
वहीं, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- ऐसी हरकत के बाद हमें जयपुर से सड़क मार्ग के जरिए कार से बीकानेर आना पड़ा। अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा के सड़क मार्ग से आने के कारण सभा लगभग एक घंटे देरी से शुरू हुई। अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा के सड़क मार्ग से आने के कारण सभा लगभग एक घंटे देरी से शुरू हुई। बुधवार दोपहर 3:30 बजे नामांकन सभा आयोजित की गई थी। सभा बीकानेर के सार्दुल क्लब ग्राउंड में लगभग एक घंटे देरी से शुरू हुई। सभा में कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा- ये जो लॉ मिनिस्टर हैं, ये मोदी की कठपुतली हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने आरोप लगाया कि हेलिकॉप्टर को जानबूझकर रोका गया।
इस तरह की हरकत के बाद भी तीनों वरिष्ठ नेता बीकानेर पहुंच गए। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि इस बार बीकानेर की जनता ने गोविंदराम को जिताकर संसद में भेजने का निर्णय कर लिया है। उन्होंने कहा कि इस बार तीन मंत्रियों का मोरिया बुलवा देंगे। उन्होंने पार्टी प्रत्याशी गोविंदराम को भी सलाह दी कि वो कार्यकर्ताओं को फटकार नहीं दें। आप अर्जुनराम को फटकारा दें, हमें कोई दिक्कत नहीं।
