केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 5 श्रमिक जिंदा जले

जयपुर। बस्सी थाना इलाके के बैनाड़ा में शनिवार शाम केमिकल फैक्ट्री में काम कर रहे 5 मजदूरों की जिंदा जलने से मौत हो गई और तीन जने गंभीर रूप से झुलस गए। फैक्ट्री में बॉयलर फटने से हुए तेज धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। एकाएक हुई घटना से हर कोई स्तब्ध रह गया। हादसे की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई हैं। राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, बस्सी थाना क्षेत्र की शालीमार फैक्ट्री में हुआ। काम करते समय अचानक बॉयलर फट गया, जिसके बाद भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में पांच लोग जिंदा जल गए और मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य श्रमिकों ने भागकर जान बचाने का प्रयास किया है।

करीब आधा दर्जन घायल लोगों को उपचार के लिए जयपुर सवाईमानसिंह अस्पताल (एसएमएस) में भर्ती किया है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। घटना शनिवार शाम करीब 6 बजे की है। घटना की जानकारी मिलने पर दमकल और रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया गया है। हादसे की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे है।