अर्जुनराम मेघवाल ने गुरुवाणी सुनी, गुरुदवारे में मत्था टेक किया जनसंपर्क
बीकानेर। संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र में गुरुदवारे में संतों से गुरुवाणी सुनी लंगर में प्रसाद ग्रहण किया औ श्रद्वालुओं को भोजन भी करवाया। मेघवाल ने गुरद्वारे में मत्था टेक अनूपगढ़ के अनेक गांवों का दौरा कर जनसंपर्क किया। इस दौरान मेघवाल ने अनूपगढ़ व्यापरियों व एडवोकेट सम्मेलन में भाग लिया। मेघवाल ने क्षेत्र की समस्याओं को इंगित करते हुए उसके निराकरण की बात कही साथ ही केन्द्र सरकार की पिछले दस सालों की उपलब्धियों को गिनाया।
मेघवाल ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश ने विश्व में अपनी अमिट छाप छोड़ी है देश महाशक्तियों की गिनती में आ गया और आर्थिक रूप से मजबूत हो गया। जनसम्पर्क के दौरान अशोक नागपाल, योगेन्द्र, संतोष बावरी, श्रीगंगानगर जिलाध्यक्ष स्वर्ण सिंह, ओम लखेसर, बलबीर लूथरा, मोहित छाबड़ा, प्रियंका बैलान, महावीर चारण, विजय सोनी, मनोहरलाल पावला, गुमान सिंह राजपुरोहित, नक्षत्र, बिरधाराम, रामूराम, भगवानाराम, मेवा सिंह, सुभाष, ज्ञानाराम, काला सिंह, सुबा सिंह, नायज सिंह, लक्ष्मण सिंह, प्रकाश, कुलदीप सिंह, मखण सिंह, रतन सिंह, समन सिंह, कालूराम, पवन कुमार, फूसाराम विश्नोई, जीवणाराम, राजकुमार कुम्हार, सहदेव भादू, मिठ्ठू सिंह, मनजीत कौर, नसीब कौर, नारायणीदेवी, मलकीत कौर व सीता देवी साथ रहे।