कार से मिला 2.16 करोड़ का सोना
बीकानेर। लोकसभा चुनाव के दौरान वाहनों की छानबीन में दो करोड़ सोलह लाख रुपए के सोने के आभूषण बरामद हुए हैं। ये सोना पाली से बीकानेर आ रहा था, जिसे बीकानेर पुलिस अधिकारियों रास्ते में ही पकड़ लिया। लोकसभा चुनाव के लिए बनी फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) ने ये कार्रवाई जेल रोड के पास एक कार को रोककर की। कोतवाली सीआई परमेश्वर सुथार ने बताया कि एफएसटी में शामिल डॉ. मनोज कुमार शर्मा और कोतवाली थाने के हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र सिंह ने एक कार को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें सोने की ज्वेलरी बरामद हुई।
ये ज्वेलरी करीब दो करोड़ सोलह लाख रुपए की है। सोने की ज्वेलरी का वजन करीब चार किलो बताया जा रहा है। कार पाली निवासी विकास कांकरिया चला रहा था। कार चालक ज्वेलरी के बारे में कोई जवाब नहीं दे सका,ऐसे में सारी ज्वेलरी सीज कर दी गई। इस मामले की जानकारी इनकम टैक्स अधिकारियों को दी गई है। अब इनकम टैक्स अधिकारी इसकी छानबीन करने के बाद ही ज्वेलरी वापस लौटा सकेंगे।
इनकम टैक्स के एडिशनल कमिश्नर अरविन्द मीणा भी बाद में कोतवाली थाने पहुंचे। इसके बाद सोने-चांदी की अधिकांश दुकानें बंद कर दी गई। सोने-चांदी के सामान के बिल नहीं होने पर अधिकांश दुकानदार इस कार्रवाई के दायरे में आ सकते हैं। ऐसे में दुकानदारों ने अपनी दुकान ही बंद कर दी। व्यापारियों में एफएसटी टीम को लेकर नाराजगी भी दिखाई दे रही है।