20 हजार की रिश्वत लेते महिला कांस्टेबल गिरफ्तार
बीकानेर। महिला थाने में पदस्थापित एक महिला कांस्टेबल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर की टीम ने गुरुवार को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। कांस्टेबल ने दहेज प्रताडऩा के दर्ज मामले में नाम हटाने की एवज में थाने में ही रिश्वत ली। एसीबी की टीम ने थाने में ही दबोचा और रिश्वत में ली राशि जब्त कर ली है। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर प्रसाद ने बताया कि सिपाही कुदूस निवासी अनिता बिश्नोई महिला थाने में तैनात है। दो फरवरी को सुमन नाम की महिला ने अपने पति इरफान पंवार और अन्य ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कराया था। उक्त मामले में महिला सिपाही ने परिवादी इरफान से परिवारजन के नाम कटवाने की एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की।
परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी के हैल्पलाइन नंबर 1064 पर की थी। मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक पिंकी गंगवाल की टीम ने 19 मार्च को शिकायत का सत्यापन किया। इसके बाद 21 मार्च को ट्रेप की योजना बनाई। पुलिस निरीक्षक गंगवाल ने परिवादी को विशेष रसायन लगे 20 हजार रुपए देकर आरोपी महिला कांस्टेबल के पास भेजा। कांस्टेबल ने उसे थाने में ही बुला लिया।
परिवादी ने थाने जाकर आरोपी महिला सिपाही को रिश्वत की राशि देते ही एसीबी की टीम को इशारा कर दिया। आरोपी महिला सिपाही ने रिश्वत की राशि लेकर अपनी टेबल की दराज में रखी। तभी एसीबी की टीम ने ऑफिस में दबिश दी। टेबल की दराज से 20 हजार रुपए की राशि जब्त कर ली। एसीबी ने महिला सिपाही का विशेष रसायन से हाथ धुलवाया, जिसका रंग गुलाबी आया।