विश्वसनीयता व सहायता बने प्रथम उद्देश्य : मानसिंह नरुका

103 वर्ष पुराने सीएसबी बैंक का बीकानेर में हुआ शुभारम्भ

बीकानेर। विश्वसनीयता और अधिक से अधिक सुविधा आपके प्रतिष्ठान को आगे बढ़ा सकती है। यह बात बुधवार को पंचशती सर्किल पर मूमल होटल के पास सीएसबी बैंक लि. के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि मानसिंह नरुका ने कही। बीकानेर के जाने-माने बिजनेस मैन मानसिंह नरुका ने कहा कि बैंक ही ऐसा माध्यम है जो पूर्ण विश्वास के साथ बचत लाभ व जरुरत के समय ऋण जैसी सुविधाएं प्रदान कर लोगों के अच्छे-बुरे समय का साथी बनता है।

सीएसबी बैंक लि. के मैनेजर भुवन सिंह पडि़हार ने बताया कि 103 वर्षों से पूरे भारत में विश्वसनीयता कायम रखने वाली इस बैंक की बीकानेर में यह पहली शाखा है।

इससे पूर्व राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर व अलवर में बैंक की ब्रांचेज हैं। सीएसबी बैंक के डेपुटी मैनेजर श्याम बिश्नोई ने बताया कि 654 से अधिक शाखाओं वाली बैंक एफडी सहित अनेक बचत योजनाओं में अधिक ब्याज प्रदान करती है तथा पर्सनल लोन, कृषि लोन, कार लोन, गोल्ड लोन सहित विभिन्न प्रकार की ऋण सुविधाएं कम ब्याज दर पर उपलब्ध है।
बिश्नोई ने बताया कि सीएसबी का मुख्यालय केरला थिशुर में है एवं बैंक का उद्देश्य है कि ग्राहकों को उचित सुविधाएं पूर्ण विश्वसीयता के साथ प्रदान हो। आपको बता दें सीएसबी बैंक केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र में काफी मजबूत है। लाखों ग्राहकों की इस बैंक का आईपीओ भी दमदार है।
यह बैंक छोटे और मध्यम उद्योग और रिटेल ग्राहकों पर जोर देता है। बुधवार को उद्घाटन अवसर पर शांतिलाल बोथरा, कविता धामू, महावीर मारु, अंजनी कोचर, किशन दाधीच, अशोक गोदारा, रामनिवास बिश्नोई, अशोक बिश्नोई, मनीष बिश्नोई आदि उपस्थित रहे।