BSF कर रही वाहनों की जांच , पढ़े पूरी खबर
भारत पाक सीमा पर अवैध हथियारों और नशे का सामान भेजने वालों के खिलाफ अभियान तेज हो गया है। सीमा सुरक्षा बल ने बॉर्डर एरिया पर हथियारों के साथ गश्त बढ़ा दी है। वहीं, एक-एक गाड़ी की छानबीन की जा रही है। पिछले दिनों इसी तरह हो रही जांच में पुलिस को नशीली सामग्री मिली थी।
पाकिस्तान से घुसपैठ के माध्यम से अवैध हथियार और नशीली सामग्री भारत में आने की आशंका के बीच पुलिस और सीमा सुरक्षा बल संयुक्त रूप से अभियान चला रहे हैं। इसके तहत इन क्षेत्रों प्रवेश करने व बाहर जाने सभी छोटे बड़े वाहनों को जांच की जा रही है। इस अभियान में महिला बीएसएफ जवान व पुलिस कर्मी को विशेष रूप से शामिल किया गया है।
सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में सीमा सुरक्षा बल ने पुलिस के साथ मिलकर सीमावर्ती गांव 17 केवाईडी पुली पर तलाशी अभियान चलाया। ये अभियान मादक पदार्थ और हथियारों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहा हैं। सीमा पार से आ रहे मादक पदार्थ एवं हत्यारों को लाने वाले ड्रोन को लेकर चौकसी बढ़ाते हुए सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
सीमा सुरक्षा बल के बीकानेर डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के निर्देशन पर 114वीं वाहिनी कार्यवाहक कमांडेड पी.सी भाखर के नेतृत्व में रात्रि को सीमावर्ती गांवों में संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्र में आने जाने वाले सभी वाहनों की सघनता के साथ तलाशी ली जा रही है।
वहीं, खाजूवाला थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत के नेतृत्व में पुलिस बल भी तैनात रहा, इस मौके पर कंपनी कमांडर अजय कुमार, जी ब्रांच सब इंस्पेक्टर धर्माराम कस्बा सहित बीएसएफ व पुलिस के जवान बीएसएफ के महिला जवान भी मौजूद रहे, अभियान का मुख्य लक्ष्य सीमावर्ती क्षेत्रों में सीमा पार से मादक पदार्थ व हथियार लाने वाले ड्रोन पर नजर रखना है। गौरतलब है की पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकत के मामले लगातार सामने आने के बाद इस तरह के अभियान को अंजाम दिया गया है।