विद्यार्थियों को मिले बेहतरीन शिक्षा, बाधाएंदूर करना हमारा कर्तव्य : दीपक अगवाल
राउंड टेबल इंडिया का शिक्षा सरोकार, धोरों पर बना दिया हाइटेक स्कूल
बीकानेर। राउण्ड टेबल इंडिया द्वारा निर्मित चकगर्बी में नये व आधुनिक सरकारी स्कूल का उद्घाटन संभागीय आयुक्त वन्दना सिंघवी ने किया। उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए बीकाजी ग्रुप के डायरेक्टर दीपक अग्रवाल ने बताया कि विद्यार्थियों को बेहतरीन शिक्षा मिले और शिक्षा में कोई बाधा न आए ऐसे प्रयास किए जाने चाहिए। प्रोजेक्ट कन्वीनर अनिरूद्ध गोयल ने बताया कि नए स्कूल की संरचना में 4 क्लास रूम, सुविधाओं में एडमिन ब्लॉक, शौचालय और अन्य निर्माण कार्य किए गए। यह स्कूल नई शैक्षिक प्रणाली और तकनीकी साधनों के साथ लैस है, जिसके प्रथम फेज़ के निर्माण में लगभग 60 लाख का खर्च आया है।
इस अवसर पर श्वेता अग्रवाल द्वारा सभी बच्चों को एज्यूकेशन व फूड किट वितरित किए गए। चेयरमेन यश चाण्डक ने बताया कि यह स्कूल बनाने में राउण्ड टेबल इंडिया फाउण्डेशन, साफी फाउण्डेशन, वन मोर ब्रेथ व बीकाजी ग्रुप ने आर्थिक सहयोग दिया व इसको बनाने के प्रेरणास्त्रोत बीकानेर के पूर्व जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल रहे। सेक्रेट्री नितेश दफ्तरी ने बताया कि स्कूल के दूसरे फेज़ में 6 से 8 कमरों का निमार्ण किया जाएगा और उसके अगले चरण में प्ले ग्राउण्ड व एमफी थियेटर बनवाया जाएगा। उद्घाटन अवसर पर आईएएस यक्ष चौधरी, डीईओ सुरेन्द्रसिंह भाटी, सीएसआर सहायक निदेशक दिलीप परिहार, जय सेठिया, बृजमोहन चण्डक, घनश्याम कल्ला, अभिषेक कोठारी, अंकित मित्तल, अनुराग मूंधड़ा, अभिषेक गुप्ता, डॉ. अभिषेक कोचर, सिद्धार्थ गुप्ता, राहुल अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, अभिषेक अरोड़ा, सौरभ बंसल, अक्षय डागा, अभिमन्यू मूंधड़ा, मुदित खजांची, सोहेल भाटी व वृक्षित फाउण्डेशन की टीम, प्रणव शर्मा, पूजा कोठारी, गितिका अग्रवाल, दिव्या अरोड़ा, पूजा गोयल, निकिता गुप्ता, रेशु अग्रवाल, अनुश्री चाण्डक, दिव्या गुप्ता, रिद्धि अग्रवाल, नेहा बंसल, झील डागा, नीलम शर्मा ने समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।