डीआरएम प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित बीकाजी डीआरएम टी-20 प्रिमियर लीग (डीपीएल) का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक डॉ आशीष कुमार द्वारा रविवार को रेलवे स्टेडियम में किया गया। अपर मंडल रेल प्रबंधक रुपेश कुमार ने बोलिंग तथा मंडल रेल प्रबंधक ने बैटिंग कर प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत की। मंडल रेल प्रबंधक ने पहले मैच के खिलाडिय़ों से परिचय कर टॉस का सिक्का उछाला।
उद्घाटन समारोह में मंडल खेलकूद अधिकारी एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुरेंद्रसिंह बारहठ तथा मंडल के कई अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। पहले मैच में जयऋषि टीम ने निर्धारित 20 ओवरो में 9 विकेट पर 190 रन का स्कोर बनाया तथा एजी खान एकेडमी को 10 ओवर में 59 रन पर आउट कर 131 रन से मैच जीत लिया। जयऋषि टीम के राहुल भाटी 7 चौके और 3 छक्कों के साथ 31 गेंदों में 63 रन बना मैन ऑफ द मैच रहे।
उन्हें मंडल खेलकूद अधिकारी एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुरेंद्र सिंह बारहठ ने 1100/- का नकद पुरस्कार एवं मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। दूसरे मैच में ब्रदर्स इलेवन टीम 17.3 ओवरों में 71 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। डीएससीए टीम ने 8.1 ओवरों में एक विकेट खोकर आवश्यक 72 रन बना मैच नौ विकेट से जीत लिया। डीसीसीए के प्रशांत माली को 13 रन देकर 3 विकेट लेने और 27 गेंदों पर 36 रन बनाने के आलराउंड प्रदर्शन के लिए वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (पावर) श्री दीपक डामोर के हाथों 1100 /- रुपए का नकद पुरस्कार और मैन आफ द मैच ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।