स्कूल शिक्षा बीकानेर की कार्यशाला संपन्न यूडाइस व मान्यता पत्रावली पर हुई चर्चा

बीकानेर। खेतेश्वर बस्ती स्थित श्री तुलसाराम पाठशाला में स्कूल शिक्षा परिवार बीकानेर की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्कूल शिक्षा परिवार अध्यक्ष सुरेंद्र डागा ने बताया कि कार्यशला में सोसाइटी रजिस्ट्रार पंजीयन कार्यालय से यूडाइस एवं मान्यता पत्रावली के संदर्भ में विस्तृत चर्चा हुई। मान्यता पत्रावली एवं क्रञ्जश्व पोर्टल के लिए विशेष प्रशिक्षण विभाग से अविकांत पुरोहित ने यू डाइस भरने एवं इससे विसंगतियों के निवारण के लिए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से महेंद्रप्रताप जोशी एवं संस्थाएं पंजीकरण के संदर्भ में नियमों का विस्तृत विवरण दिलीप सिंह ने सभी स्कूल संचालकों विस्तृत रूप से समझाया।

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य था कि स्कूल अपने-अपने डॉक्यूमेंट का सही और व्यवस्थित तरीके से निर्धारण करें। इस अवसर पर शिक्षा परिवार के सुप्रीमो प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने भी अपना संदेश दूरभाष के माध्यम से उपलब्ध करवाया। कार्यक्रम में डिजिटल सेवा के राजेंद्र पालीवाल स्कूल शिक्षा परिवार ग्रामीण के अध्यक्ष खियांराम सैन स्कूल शिक्षा परिवार के संरक्षक मनोज सिंह आदि 97 स्कूलों के संचालकों ने हिस्सा लिया।