चौथी बार अर्जुनराम मेघवाल, सांसद सेवा केन्द्र के आगे मनाया जश्न…देखें वीडियो
लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को भाजपा की पहली लिस्ट जारी की गई। इनमें 195 प्रत्याशियों के नाम हैं। इनमें 28 महिलाएं, 47 युवा, 27 एससी, 18 एसटी और 57 ओबीसी प्रत्याशी हैं। पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेगें। ज्योतिरादित्य सिंधिया को एमपी के गुना से और शिवराज सिंह को विदिशा से टिकट दिया गया है। राजस्थान में 15 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है। जिनमें बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल, जोधपुर से गजेन्द्र सिंह शेखावत, चूरू से देवेन्द्र झाझरिया, सीकर से स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, अलवर से भूपेन्द्र यादव, भरतपुर से रामस्वरूप कोली, नागौर से ज्योति मिर्धा, पाली से पीपी चौधरी, बाड़मेर से कैलाश चौधरी, जालौर से लूम्बाराम चौधरी, उदयपुर से मन्नालाल रावत, बांसवाड़ा से महेन्द्र मालवीय, चित्तौडग़ढ़ से सीपी जोशी, कोटा से ओम बिड़ला और झालावाड़-बारां से दुष्यंत सिंह को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने लगातार चौथी बार अर्जुनराम मेघवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है। प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्रीजी के मार्गदर्शन में बीकानेर के साथ देशभर में कमल खिलेगा और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए देशभर की जनता भाजपा को अपना आशीर्वाद देते हुए प्रचंड बहुमत से फिर एक बार भाजपा सरकार बनाएगी। आपको बता दें विगत तीन बार अर्जुनराम ने जीत दर्ज की।
अब चौथी बार उनका मुकाबला किससे होगा, ये अभी तय नहीं है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को टिकट का पूरा भरोसा था। उन्होंने एक दिन पहले ही रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में अपना चुनाव कार्यालय भी खोल लिया था। वर्ष 2009 में बीकानेर की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो गई थी। ऐसे में पार्टी ने आईएएस पद से सेवानिवृत हो चुके मेघवाल को उम्मीदवार बनाया था। पहले ही चुनाव में मेघवाल जीत गए। इसके बाद तीन बार जीत दर्ज की। बीकानेर की सीट परिसीमन के चलते वर्ष 2009 में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो गई थी। अब बीस साल बाद अगले लोकसभा वर्ष 2029 के चुनाव में ये सीट फिर से सामान्य हो सकती है। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के कार्यालय सांसद सेवा केंद्र पर भाजपा नेताओं ने जमकर आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर जश्न मनाया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, सत्यप्रकाश आचार्य, नरेश नायक, गुमानसिंह राजपुरोहित, रवि शेखर मेघवाल, जितेंद्र राजवी, मनीष सोनी, सांगीलाल गहलोत, अशोक प्रजापत, कुणाल कोचर, गोपाल अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, अजय खत्री, इमरान क्यामखानी, हिमांशु शर्मा, रामकुमार व्यास, पवन सुथार ने एक दूसरे को बधाई देकर खुशियां मनाई।