मार्च के पहले तीन दिनों में बारिश का अलर्ट
पश्चिमी विक्षोभ के असर से मारवाड़ के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहे। सुबह और दिन में कई जगह बूंदाबांदी भी हुई। साथ में हवा बहने और छींटे गिरने से मौसम में एक बारगी फिर ठंडक घुल गई। मौसम विभाग के अनुसार आज बीकानेर और जयपुर संभाग में हल्की बारिश हुई हैं। मौसम विभाग के अनुसार तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 1-2 मार्च को जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में तीव्र मेघगर्जन, आंधी-बारिश की संभावना। 2 मार्च को कोटा, जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और 3 मार्च को जयपुर और भरतपुर संभाग में कहीं कहीं बारिश हो सकती है।