जिले के सात थानों के थानाधिकारी बदले
बीकानेर। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने एक बार फिर जिले के सात थानों के थानाधिकारी बदले हैं। जिसमें सीआई धीरेन्द्र सिंह को मुक्ताप्रसाद, एसआई ओमप्रकाश को हदंा, एसआई हंसराज लूणा को नोखा, एसआई कश्यप सिंह को महाजन, एसआई विक्रम तिवाड़ी को नयाशहर, एसआई समरवीर सिंह को गंगाशहर व एसआई उदयपाल को रीडर अपराध शाखा कार्यालय लगाया है।