मौसम अलर्ट : दो दिनों में हो सकती है बारिश
राजस्थान में मौसम दो दिन में फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी दी है। विभाग के अनुसार 27 फरवरी को जयपुर, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं कहीं बारिश हो सकती है। वहीं एक मार्च को जोधपुर और बीकानेर संभाग और 2 मार्च को जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर में बारिश होने की संभावना है।