10 लाख रूपए की विदेशी करेंसी और ड्रग्स के साथ तीन इरानी गिरफ्तार
बीकानेर पुलिस ने तीन विदेशी नागरिकों को ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है। तीनों के टूरिस्ट वीजा करीब छह महीने पहले ही एक्सपायर हो चुके थे। इनके कब्जे से पुलिस को भारत में बना फर्जी आधार कार्ड, पहचान पत्र, मोबाइल सिम, पासपोर्ट और चलन से बंद हो चुकी भारतीय मुद्रा सहित मादक पदार्थ मिले हैं। एक विदेशी नागरिक की तबीयत खराब होने के कारण उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है, शेष दो नागरिकों से पुलिस और विभिन्न जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही है। एसपी योगेश यादव ने बताया कि तीनों यहां श्रीगंगानगर रोड स्थित मंगलम होटल में ठहरे हुए थे। इनके बारे में गहनता से पूछताछ चल रही है।
नापासर और नयाशहर थाने में मामला दर्ज
तीनों विदेशी नागरिकों के खिलाफ नापासर और नयाशहर थाने में मामला दर्ज हुआ है। नापासर थाना क्षेत्र के व्यापारी हंसराज जाट की रिपोर्ट पर एसएचओ महेश शिला ने मामला दर्ज किया है। उधर आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ मिलने पर नयाशहर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत एसएचओ वेदपाल शिवराण ने केस दर्ज किया है। एनडीपीएस मामले की जांच बीछवाल थाने के एसएचओ महेंद्र दत्त शर्मा को सौंपी है।
तीनों विदेशी नागरिक नाल में हुए डिटेन
एएसपी अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि तीनों नागरिकों को नाल में डिटेन कर लिया। इनके कब्जे से एक कार और भी बरामद हुई, जिसे इन्होंने दिल्ली में किराए पर लिया था। इसके बाद नयाशहर थाना पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में इनके कब्जे से मादक पदार्थ, संदिग्ध सामग्री, विदेशी करेंसी, कई फर्जी आईडी, फर्जी 10 आधार कार्ड, महाराष्ट्र और हरियाणा सहित अन्य राज्यों के वाहनों की नंबर प्लेट भी मिली है। एएसपी अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में होशियार मोहम्मद नियां पुत्र हातम सरदस्त जाति मुसलमान उम्र 25 वर्ष, निवासी ईरान, सलमान उर्फ शहराम जक्री पुत्र अमीर मुसलमान, उम्र 47 वर्ष, निवासी ईरान तथा तीसरे आरोपी का नाम अहमद जिहाई बहले पुत्र मिर्जा मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 34 वर्ष है।
खुफिया बैग में छिपा रखे थे पासपोर्ट
आरोपियों की तलाशी के दौरान इनके पास मिले असली पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज मिले हैं, जो खुफिया बैग में छिपा रखे थे। पुलिस को कुछ कागज मिले हैं, जिसमें उर्दू में लिखा हुआ है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के बारे में भारतीय दूतावास सहित खुफिया एजेंसियों को भी सूचना दी है, ताकि वे भी इनकी जांच कर सकें। इनके कब्जे से मिले बैग में कई चोर पॉकेट बने हुए थे, जिसमें अमेरिकन डॉलर, यूरो, कनेडियन डॉलर, ईरानी रियॉल, सउदी रियॉल, यूएई, ओमान तथा कोरिया की करेंसी मिली है। जिनकी भारतीय कीमत करीब एक लाख 13 हजार रुपए है।
इनका रहा विशेष सहयोग
विदेशी बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह, नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल शिवराण, नापासर थानाधिकारी महेश शिला, गंगाशहर एसएचओ नवनीत तथा कोतवाली थानाधिकारी संजय सिंह राठौड़ सहित हैड कांस्टेबल दीपक यादव का विशेष सहयोग रहा।
नापासर में 3 फरवरी को की थी ठगी
बीकानेर पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों ईरानी नागरिक बहुत ही शातिर बदमाश हैं। ये भोले-भाले और ग्रामीण लोगों को अपना निशाना बनाते थे। 3 फरवरी को इन्होंने बंबलू नौरंगदेसर मार्ग स्थित हंसराज जाट की होटल में कुछ खरीदारी के लिए भारत में बंद हो चुके पांच सौ रुपए का नोट थमाया। जब व्यापारी ने पुरानी मुद्रा के बंद होने की बात कही तो इन्होंने नए नोट दिखाने के बारे में कहा। व्यापारी के नए नोट की गड्डी दिखाने पर इन्होंने हाथ की सफाई दिखाते हुए उसमें से करीब 45 हजार रुपए के नोट निकाल लिए। जब व्यापारी को अपने साथ हुई ठगी का आभास हुआ तो उसने पुलिस को सूचना दी। एएसपी अमित कुमार बुडानिया और सीओ सदर शालिनी बजाज के नेतृत्व में चार पुलिस टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की।