नहीं थम रही छीनाझपटी, महिला से छीना मोबाइल
बीकानेर। बीकानेर में मोबाइल छीना-झपटी की घटनाएं निरन्तर बढ़ती जा रही है। हालांकि दो दिन पहले ही गंगाशहर थाना पुलिस द्वारा छीनाझपटी करने वाली गैंग को सलाखों के पीछे डाला था। आज फिर शाम करीब साढ़े छह बजे गोपनाथ महादेव मंदिर रोड की ओर जाने वाली एक महिला से बाइक सवार ने मोबाइल छीन लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और आसपास सीसीटीवी फुटेज चैक कर पूछताछ कर रही है।