मौसम अलर्ट : छाए रहेंगे बादल, बारिश के आसार
जपयुपर। प्रदेश में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में ठंडक बनी हुई है। राजस्थान में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से 26-27 फरवरी को कुछ भागों में बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, उसके बाद एक और तीव्र पश्चिमी विक्षोभ 1-2 मार्च से सक्रिय होने की प्रबल संभावना है। इसके प्रभाव से मार्च के प्रथम सप्ताह में राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन, कहीं-कहीं तेज हवा के साथ बारिश की गतिविधियों होने की प्रबल संभावना है। दो दिन बादल छाए रहेंगे।