बीकानेर में 8 सीआई, 11 एसआई बदले
बीकानेर पुलिस महकमे में शुक्रवार को फिर से तबादले किए गए हैं। एसपी तेजस्वनी गौतम ने 8 पुलिस निरीक्षकों व 11 उपनिरीक्षकों के तबादले किए हैं। तबादला सूची के अनुसार महेन्द्र दत्त शर्मा को बीछवाल थाना से नाल, नरेश कुमार निर्वाण नाल से बीछवाल, रामप्रताप पुलिस लाइन से प्रभारी जिला विशेष शाखा कार्यालय हाजा, अशोक बिश्नोई श्रीडूंगरगढ़ से प्रभारी पुलिस नियंत्रण कक्ष, इन्द्र कुमार प्रभारी जिला विशेष शाखा से थानाधिकारी श्रीडूंगरगढ़, गणेश कुमार थानाधिकारी महाजन से थानाधिकारी श्रीडूंगरगढ़, लक्ष्मण सिंह को पुलिस निरीक्षक यातायात, कुलदीप सिंह पुलिस निरीक्षक यातायात से पुलिस प्रभारी डी.एस.टी लगाया गया है।
परमेश्वर सुथार उप निरीक्षक को गंगाशहर थाना से कोतवाली थानाधिकारी लगाया है। उदयपाल थानाधिकारी कोतवाली से थानाधिकारी गंगाशहर, राजीव रॉयल लूणकरनसर से थानाधिकारी महाजन, इन्द्र लाल सेरुणा थाने से पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़, पवन शर्मा पुलिस लाइन से थानाधिकारी सेरुणा, मुकेश पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर, सुभाष चन्द्र पुलिस थाना नयाशहर से पुलिस लाईन, अमित कुमार पुलिस थाना साइबर से पुलिस थाना नाल, राकेश गोदारा पुलिस थाना नाल से पुलिस नयाशहर, हंसराज धानक पुलिस थाना बीछवाल से पुलिस थाना मुक्ता प्रसाद नगर, गौरव बोहरा उपनिरीक्षक को पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद से पुलिस थाना कोटगेट लगाया गया है।