पीबीएम में 26 कॉटेज का होगा निर्माण, एमएलए व डीसी ने किया भूमि पूजन
पचीसिया की प्रेरणा से भामाशाह सींगी परिवार ने कोटेज निर्माण का उठाया जिम्मा
बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में एक दशक पहले किन्ही कारणों से तोड़े गये प्रसूताओं के लिए बने कॉटेजों को पुन: निर्माण करवाने का बीड़ा सींगी परिवार द्वारा उठाया गया है। सींगी परिवार द्वारा आज विधायक जेठानंद व्यास, संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, पीबीएम अधीक्षक पीके सैनी एवं सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज अतिरिक्त प्राचार्य रेखा आचार्य की उपस्थिति में भूमि पूजन करवाया गया। भामाशाह सींगी परिवार ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया की प्रेरणा से पीबीएम अस्पताल में भर्ती गंभीर प्रसूताओं की समस्याओं को देखते हुए हमारे परिवार द्वारा 26 कॉटेज का निर्माण करवाकर राज्य सरकार को सुपुर्द कर दिए जायेंगे।
पीबीएम अधीक्षक पीके सैनी ने बताया कि पीबीएम के जनाना अस्पताल की प्रतिदिन ओपीडी लगभग 500 है साथ ही 70 से 80 डिलीवरी प्रतिदिन यहाँ होती है और कॉटेज निर्माण से प्रसूताओं को काफी राहत मिलेगी। इस अवसर पर प्रसूति विभागाध्यक्ष डॉ. स्वाति फलोदिया, डॉ. जितेन्द्र आचार्य, नारायणदास सींगी, श्रीराम सींगी, किसनलाल सींगी, गोरधनदास सींगी, गोपालदास सींगी, रमेश सींगी, कैलास सींगी, रवि सींगी, राम गोपाल अग्रवाल, विनोद दम्माणी, सुरेश दम्माणी, योगेश सींगी, भरत मोहता, गोपीबल्लभ बागड़ी, पवन पचीसिया आदि उपस्थित रहे।