अवैध शराब के 840 कार्टन बरामद, 4 आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर। पूगल थाना पुलिस ने आज 682 आरडी पर नाकाबंदी लगा कर अवैध अंग्रेजी शराब के 840 कार्टन बरामद किए। पुलिस ने शराब के कार्टन लदे ट्रेलर चालक सहित ट्रेलर को एस्कॉर्ट करते चार जनों को गिरफ्तार किया। हैड कॉस्टेबल नानूराम गोदारा को मुखबिर को सूचना मिली कि एक ट्रक ट्रेलर में अवैध शराब भरी हुई है, जो पंजाब से बाप, फलौदी होते हुए गुजरात जाने की सम्भावना है।
जिसको शराब तस्कर नारायणराम एक स्कोर्पियो गाड़ी में एस्कोर्ट कर रहा है। उक्त शराब तस्कर नारायणराम चार राज्यों में शराब तस्करी के प्रकरणों में वांछित है, जो पंजाब, हरियाणा से गुजरात भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी में लिप्त है। ओमप्रकाश महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज के निर्देशन में एसपी तेजस्वनी गौतम ने पूगल की क्रष्ठ 682 पुलिस थाना पूगल जिला बीकानेर पर थानाधिकारी,पुलिस थाना पूगल मय पुलिस जाब्ता द्वारा नाकाबंदी कर एक स्कोर्पियों गाड़ी को रोका चालक का नाम नारायण राम जो एक ट्रेलर को एस्कोर्ट करता पाया गया। तत्पश्चात वाहन ट्रक ट्रेलर को चैक किया तो उसमें ईंटे भरी हुई पाई। ईंटों की लेयर हटाकर चैक किया तो नीचे अंग्रेजी शराब के कार्टून पाये गये। जिसमें पंजाब व हरियाणा निर्मित रोयल स्टेज, रोयल चेलेन्ज, मेकडोल व्हीस्की अंग्रेजी शराब के 840 कार्टून बरामद किए गए।
वाहन स्कोर्पियो व ट्रेलर को जप्त किया गया। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना पूगल में प्रकरण दर्ज किया गया। मुल्जिम नारायणराम के पास से 02 डायरियां बरामद की गई जिसमें शराब से संबंधित करोड़ो रूपयो का हिसाब लिखा पाया गया है। इस कार्रवाई में नानूराम हैड कांस्टेबल व संदीप कुमार कानि की मुख्य भूमिका रही। पुलिस द्वारा डालूराम जाट सारण,हेमन्त कुमार जाट, नारायण राम जाट, नैनाराम जाट को गिरफ्तार किया गया। शराब तस्कर नारायण राम के विरूद्ध निम्न आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
कार्रवाई में हैड कांस्टेबल नानूराम गोदारा, कांस्टेबल संदीप कुमार, कांस्टेबल रामप्रताप, कांस्टेबल नौरंग सिंह, हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश और कांस्टेबल हरेंद्रसिंह की भूमिका अहम रही।