गंगाशहर पुलिस की कार्यवाही : झपटा मार के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, दो जगह की थी वारदात
बीकानेर। रविवार को 7 नम्बर रोड पर महिला के साथ छीना-झपटी के दो मामले गंगाशहर थाने में दर्ज किए गए। पहला मामला प्रार्थी सगराम पुत्र कालूराम गोदारा जाति जाट उम्र 45 साल निवासी चौधरी कॉलोनी ने बताया कि उसकी माता घर के सामने रोड के किनारे चल रही थी उसी दौरान अज्ञात तीन नकाबपोश युवक मोटरसाईकिल पर तेज गति से आये व माँ के गले में झपटा मार के सोने के फुलड़े तोड़ लिए। इसी तरह दूसरा मामला और चौपड़ा बाड़ी तोलियासर भैरुजी मंदिर के पास प्रिया सोनावत पुत्री ओमप्रकाश जाति ओसवाल उम्र 22 साल ने रिपोर्ट पेश की जब वह अपने भाई के साथ कुम्हारों की मोड़ से गणेश टेन्ट हाऊस के पास पहुंचे तो पीछे से एक मोटरसाईकिल पर तीन नकाबपोश युवकों ने गले में पहनी सोने की चैन को झपटा मारकर ले गए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी एवं वृत्ताधिकारी मुकेश सोनी अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक वृत गंगाशहर के निर्देशन मे थानाधिकारी द्वारा टीम गठित कर मुल्जिमानो का अतिशीघ्र पता लगाकर गिरफ्तार किया गया। इस दौरान आजाद उर्फ कलवा पुत्र कायम जाति उम्र 19 साल निवासी हुसेनी मस्जिद के पास चौखुटी, दूसरा माजिद खान उर्फ बच्चा पुत्र निशार खान जाति मुसलमान उम्र 21 वर्ष निवासी चौखूंटी तथा समीर उर्फ गड़बड़ पुत्र मोहम्द रफीक जाति मुसलमान उम 20 वर्ष निवासी हुसेनी मस्जिद के पास चौखुटी फाटक को गिरफ्तार किया गया।
इस टीम को मिली सफलता- परमेश्वर सुथार उनि थानाधिकारी गंगाशहर, लाभुराम सउनि, अरुण मिश्रा सउनि, सीताराम कानि, रघुवीर कानि, महेन्द्र कानि शामिल रहे तथा कांस्टेबल मुखराम जाखड़ व कांस्टेबल महेन्द्र कानि की विशेष भूमिका रही।