मस्कट में बीकानेर के युवक को बनाया बंधक, नौकरी का दिया झांसा
बीकानेर। विदेश में अच्छी नौकरी लगाने के नाम पर दो एजेंटों ने बीकानेर के एक युवक के साथ ठगी कर ली। एजेंटों ने पीडि़त को मस्कट में इलेक्ट्रीशियन की नौकरी लगाने के नाम उससे एक लाख रुपए से ज्यादा रकम हड़प ली और मस्कट में इलेक्ट्रीशियन की जॉब के स्थान पर पत्थर तुड़वाने का काम करवाया जाने लगा।
इतना ही नहीं आरोपियों ने विदेश भेजने से पहले उसकी बाइक को भी गिरवी रख लिया। प्रकरण के अनुसार रानी बाजार की भगवानपुरा बस्ती में रहने वाले आरिफ अली पुत्र कादर अली ने रिपोर्ट दी कि बीकानेर के साजिद अली और सरदारशहर के एजेंट इमरान ने उसे विदेश भेजने के नाम पर एक लाख, 7500 रुपए की ठगी की है।
पीडि़त को मस्कट में जंगल में बने एक कमरे में रखा गया। जहां उससे पत्थर तोडऩे का काम करवाया जाने लगा। एजेंट वीडियो बनाकर घरवालों को भेज पैसे मंगवाए।