8 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित
बीकानेर, 19 फरवरी। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 8 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए हैं। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि बांगड़सर स्थित श्री बालाजी मेडिकल एंड जनरल स्टोर, नोखा स्थित श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर, महाजन स्थित शिव शक्ति मेडिकल स्टोर, बन्ने के गांव कोलायत स्थित श्री राम मेडिकोज, नापासर स्थित श्री भैरुनाथ मेडिकोज, कोडमदेसर स्थित श्री नामदेव मेडिकल एंड जनरल स्टोर एवं लक्ष्मीनारायणसर स्थित सतगुरु मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र 10 दिनों के लिए, बज्जू स्थित श्री शुभम मेडिकल एंड पतंजली स्टोर का अनुज्ञापत्र 20 दिनों के लिए निलंबित किए गए हैं।