30 दिनों में 30 से अधिक मरीजों की हुई नि:शुल्क बाइपास सर्जरी
बीकानेर में हाइटेक सुविधाओं व नि:शुल्क योजनाओं के साथ बेहतरीन चिकित्सा उपलब्ध
हृदय रोग के जटिल ऑपरेशनों में डॉ. जयकिशन सुथार की ऐतिहासिक उपलब्धि, हजारों मरीजों को मिला जीवनदान
बीकानेर। विगत चार वर्षों में 3 हजार से अधिक तथा हाल ही में लगभग 30 दिनों में 30 से अधिक मरीजों की नि:शुल्क हार्ट सर्जरी करके डॉ. जयकिशन सुथार व चिकित्सा टीम ने मरीजों को जीवनदान दिया है। बीकानेर के जाने-माने कार्डियक वैस्कुलर सर्जन डॉ. जयकिशन सुथार ने बताया कि पूरे बीकानेर संभाग में इतनी हाईटेक सुविधाओं के साथ वो भी नि:शुल्क योजनाओं में सर्जरी होना और सर्जरी के चौथे-पांचवे दिन मरीज का स्वस्थ होकर अपने घर जाना श्रेष्ठ चिकित्सा सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का प्रमाण है। डॉ. सुथार ने बताया कि हाल ही में कुछ मरीजों में हार्ट की अत्यंत ही जटिल समस्याएं थीं, जिनमें से अधिकतर मरीज जिनकी हृदय में खून की सप्लाई करने वाली तीनों नसों में ब्लॉकेज होने पर उनकी बाईपास सर्जरी (ष्ट्रक्चत्र) की और जिन मरीजों के दिल के वाल्व खराब हो गए या वाल्व में लीकेज था, उनके वाल्व को मरीज के जरूरत के अनुसार मेटैलिक, बायोप्रोस्थेटिक, टिश्यू वाल्व व टीवी रिंग (MVR/DVR/TVR, T.V.Ring) लगा कर रिप्लेस और रिपेयर किया गया।
कार्डियक मैनेजर सचिन सुथार ने बताया कि कुछ ऐसे गंभीर मरीजों को भी ऑपरेट किया गया है जो की संपूर्ण उत्तर भारत के गिने-चुने सेंटर्स पर ही होता है, जिनकी बाईपास सर्जरी के साथ-साथ हार्ट के पास से पैरों की नसों तक बाईपास भी किया गया है। सचिन सुथार ने बताया कि ऐसे जटिल ऑपरेशन अभी तक पूरे राजस्थान में संभवत: तीन ही हुए होंगे और कुछ ऐसे मरीजों की सर्जरी भी की है जिसमें बाईपास के साथ वाल्व्स की सर्जरी आदि अनेक जटिल सर्जरी करके जीवनदान दिया है। नर्सिंग ऑफिसर श्रवण जाट चाडी ने बताया कि बड़े शहरों की तरह अब बीकानेर में भी हाई क्वालिटी की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो रही है। श्रवण जाट ने बताया कि 20 दिन के शिशु से लेकर 104 वर्षीय वृद्ध मरीज तक का ऑपरेशन कर स्वास्थ्यलाभ प्रदान किया है।
इस टीम से मिलती है सफलता
डॉ. जयकिशन सुथार, कार्डियक एनेस्थेटिक डॉ. गिरीश, परफ्यूजनिस्ट पवित्र, ओटी असिटेंट राजेंद्र नागर, एनेस्थेटिक असिस्टेंट आदित्य, नर्सिंग स्टाफ श्रवण जाट, अर्पण, हर्षवर्धन, आईसीयू डॉ. राजेंद्र बिश्नोई, डॉ. खेताराम चौधरी, आईसीयू नर्सिंग हैड शंकरलाल, नर्सिंग स्टाफ नवीन, रमेश, अंजली, अबरार, आफरीन, कमलेश, सुनील मोरया, दानिश, पवन, रमा, सीमा, अभय आदि चिकित्साकर्मियों के टीम वर्क से ही मिलती है सफलता।
हृदय रोग से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए सम्पर्क करें मैनेजर सचिन सुथार- 7568336081