इन पुलिस अधिकारियों के हुए तबादले
बीकानेर। रेंज आईजी आईजी ओमप्रकाश पासवान ने आदेश जारी करते हुए 5 एसआई और 4 सीआई स्तर के अधिकारियों के तबादले किए गए है। जिनमें मनोज शर्मा को श्रीगंगानगर से बीकानेर, नरेश निर्वाण को अनूपगढ़ से बीकानेर, धीरेन्द्र सिह को बीकानेर, एसआई इन्द्रा मीणा को बीकानेर से हनुमानगढ़, भजनलाल को बीकानेर, जसवीर कुमार को बीकानेर से हनुमानगढ़, राकेश स्वामी को श्रीगंगानगर से बीकानेर, रोहिताश्व को श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़, चन्द्रभान को श्रीगंगानगर से बीकानेर लगाया गया है।