बीकानेर रेलवे स्टेशन गूंजा जयश्री राम के जयघोष से…देखें वीडियो
बीकानेर। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के सहयोग से आस्था स्पेशल ट्रेन बीकानेर से अयोध्या के लिए 1344 यात्रियों के साथ रवाना हुई। इस ट्रेन से अयोध्या के लिए रवाना होने वाले राम भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था, पूरा स्टेशन परिसर जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता भी स्टेशन पहुंचे। तेजाराम मेघवाल ने बताया कि इस आस्था ट्रेन में रामभक्तों को खाने पीने की व अयोध्या धाम में रहने की सहूलियत मिलेगी।
बीकानेर रेलवे स्टेशन से भाजपा प्रदेश महामंत्री जगबीर छावा, जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, जेठानंद व्यास ने अयोध्या धाम के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने इस अवसर पर दूरभाष के माध्यम से सभी रामभक्तों को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य, महामंत्री श्याम सुंदर चौधरी, नरेश नायक, उपाध्यक्ष आनंद सिंह भाटी, विजय उपाध्याय, मंत्री मनीष सोनी, प्रवक्ता अशोक प्रजापत, पंकज अग्रवाल, विक्रम राजपुरोहित आदि उपस्थित रहे।